Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले के लोगों के लिए बड़ी खुसखबरी आई आई है। अब आप को लाइन में खड़े नहीं होना पड़े गए और पैट्रॉल,डीजल भी बचे गा जी हां, केंद्र सरकार ने राजस्थान को एक शानदार तोहफा दे दिया है | आप को बता दे की सीकर जिले में दो नए (National Highways) के निर्माण और चौड़ीकरण को लेकर के मंजूरी मिल गई है। अब सड़कें और होंगी चौड़ी और सफर भी होगा आसान और शानदार होने वाल है |

Rajasthan News | दो बड़ी सड़क परियोजनाएं
आप को बता दे की सीकर जिले में जिन दो (Highway Projects) को हरी झंडी मिली गई है, वो न सिर्फ वहां की लोगो की सफर को आसान बनाएंगी, बल्कि विकास की रफ्तार को भी एक नया मोड़ मिल जाएगा और । अब सड़कें हो जाएगी चार लेन की, इस से न सिर्फ सीकर जिले को फायदा होगा बल्कि यह से गुजर ने वालो को भी बहुत फ़ायद होगा और टाइम की भी बचत होगी |
पहली परियोजना में शहर के रामू बाईपास के बास से लेकर भादाधार चौराहे तक (National Highway Widening) किया जाएगा। और दूसरी में लक्ष्मणगढ़ से के फतेहपुर तक शानदार और चार लेन वाली रोड बनाई जाए गी। इस से अब सीकर में तेज़ रफ़्तार से एक नया दौर शुरूवात होगी ।
यह भी पढ़ें : राजस्थान का ये रेलवे स्टेशन है शानदार लुक के साथ तैयार, यात्रियों को अब मिलेगी आधुनिक सुविधाएं
गडकरी जी ने राजस्थान में करदी मोज़
Rajasthan News : सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय नितिन गडकरी ने इस प्रोजेक्ट को मंज़ूरी देदी है। जब गडकरी जी मैदान में उतर ते हैं, तो वो काम खभी अदुहरा नहीं रहता है। आप को बता देते है कि इन दो प्रोजेक्ट्स के अलावा भी राजस्थान में नितिन गडकरी जी ने कई और भी (Highway Developments) के लिए प्रोजेक्ट मजूरी देचुके है |
यह भी पढ़ें : CMF का सबसे शानदार कैमरा वाले स्मार्टफोन की कीमत इतनी, लॉन्च से पहले Leak सामने आए अभी देखें
मिली है 6,621 करोड़ की मंजूरी
आपकी जानकरी के लिए बता दे की केंद्रीय मंत्री गडकरी जी ने राजस्थान के इस प्रोजेक्ट लिए कुल 6621 करोड़ रुपये की राशि को मंजूर दी है।
अगर आप को हमरे दवार दी गई जानकारी अछि लगी है तो इस को शेयर जरूर करना और ऐसी ही न्यूज़ अपने मोबाइल पर पाने के लिए आज ही हमरे व्हाट्सअप ग्रुप और चैनल को जरूर ज्वाइन करेले धन्यवाद ग्रुप लिंक निचे है और ऊपर भी है
