चिड़ावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सभी शाखाओं पर कल विजय दिवस के रूप में सभी स्वयंसेवक प्रहार लगाएंगे। चिड़ावा नगर के सभी स्वयंसेवक प्रातः काल 7:00 बजे डालमिया खेलकूद परिसर में प्रहार दिवस मनाएंगे व विद्यार्थी स्वयंसेवक सेन्ट विवेकानंद स्कूल के सामने सांय 5:00 बजे प्रहार लगाएंगे।
भारतीय सेना के शौर्य एवं सम्मान में कल मनाया जाएगा प्रहार दिवस
विभाग प्रचार प्रमुख प्रभुदयाल वर्मा एडवोकेट ने बताया कि 1971 में पाकिस्तान के 93000 सैनिकों को भारतीय सेना ने बंदी बनाकर पाकिस्तान पर विजय प्राप्त की थी। इस उपलक्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश भर की सभी शाखाओ पर 16 दिसंबर को भारतीय सेना के शौर्य एवं सम्मान में प्रहार दिवस मनाते हैं।
चिड़ावा नगर की सभी शाखों पर रोज प्रातः और सायंकाल प्रहार का अभ्यास चल रहा है, सभी स्वयंसेवक कल पूरे 1 घंटे प्रहार लगाकर संकटकाल मे देश की सेना के साथ देश की रक्षा के प्रति प्रतिबद्धता प्रकट करेंगें ।