---Advertisement---

बिहार के कौनसे जिलों में होगा नए बाइपास का निर्माण, टू लेन में बदली जायेगी बेतिया से बगहा जाने वाली सड़क

By
On:
Follow Us
हाइलाइट्स

बिहार में 526 किमी सड़कों का टू लेन और फोर लेन में विकास होगा.
सात नए बाइपास के निर्माण पर 6040 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
पुलो और 19 आरओबी के निर्माण के लिए 3758 करोड़ रुपए स्वीकृत.

Road Construction in Bihar: बिहार में नई सड़कों का निर्माण होने वाला है. वार्षिक कार्य योजना के तहत 526 किमी सड़कों के टू लेन और फोर लेन में विकसित किया जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक, इस योजना पर क़रीब 19,981 करोड़ रुपए की लागत आयेगी। वहीं सात नए बाइपास के निर्माण पर भी स्वीकृति दी गई है, जिसपर क़रीब 6040 कराेड़ रुपए खर्च होने हैं. साथ ही पुलों के लिए कुल 3758 करोड़ और 19 आरओबी के निर्माण के लिए क़रीब 2085 करोड़ रुपए की स्वीकृति दे दी गई है

पश्चिम चम्पारण

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया,वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा बिहार की 33 हजार करोड़ की वार्षिक योजना को स्वीकृति दिए जाने की जानकारी साझा की. खास बात यह है कि जिन योजनाओं को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा स्वीकृति दी गई है, उनमें से 18 से 19 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का पथ निर्माण विभाग ने पहले ही डीपीआर तैयार कर लिया है. अब विधिवत स्वीकृति पत्र आते ही काम को आगे बढ़ाया जाएगा.

Rakshit Choudhary

Hey, it's me Rakshit Choudhary . I'm a Hindi content writer with over 4+ years of experience. I'm an expert in writing Hindi content on technology and automobiles for the RajasthanTimesNews blog.

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment