WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
---Advertisement---

एक देशी कटटा व एक जिन्दा कारतूस सहित यूवक को किया गिरफतार RTN

By
On:
Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

एक देशी कटटा व एक जिन्दा कारतूस सहित यूवक को किया गिरफतार सादुलपुर, एक देशी कटटा व एक जिन्दा कारतूस सहित यूवक को गिरफतार किया है।

एक देशी कटटा व एक जिन्दा कारतूस सहित यूवक को किया गिरफतार RTN
एक देशी कटटा व एक जिन्दा कारतूस सहित यूवक को किया गिरफतार

एक देशी कटटा व एक जिन्दा कारतूस

जानकारी के अनुसार जय यादव आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक चूरू ने बताया कि अवैध हथियारो की धरपकड व बदमाशो की निगरानी हेतु महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्ज बीकानेर से प्राप्त आवश्यक दिशा निर्देशो के तहत जय यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला चूरू के निर्देशानुसार दिनांक 20.02.2025 को

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ किशोरीलाल आरपीएस, निश्चय प्रसाद एम आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक वृत राजगढ के निकटतम सुपरविजन एवं राजेश कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी राजगढ के नेतृत्व में महेन्द्र सिंह सउनि पुलिस थाना राजगढ ने मय टीम के जिला विशेष टीम जिला चूरू व एजीटीएफ टीम जिला चूरू की आसूचना पर

शख्स संजीव कुमार पुत्र राम कुमार भाकर जाति जाट उम्र 22 साल निवासी बिरमी पटटा पलिस थाना सिद्वमुख जिला चूरू के कब्जे से 01 अवैध देशी कटटा व 01 जिन्दा कारतूस बरामद कर मुकदमा नम्बर 62/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान धर्मेन्द्र कुमार उनि पुलिस थाना राजगढ द्वारा किया जा रहा है। प्रकरण में गिरफतार शुदा मुल्जिम संजीव कुमार से हथियार व कारतूस के प्राप्ति स्रोत तथा हथियार व कारतूस रखने के उदेश्य बाबत विस्तृत अनुसंधान जारी है।उक्त कार्यवाही में महेन्द्र सिंह, अंकित कुमार, इन्द्र, सज्जन सिंह, लीलाधर पुलिस टीम के सदस्य शामिल रहे|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
For Feedback - rajasthantimesnews103@gmail.com

Leave a Comment