Minor raped in churu चूरू में 13 साल की विदेशी लड़की के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। नाबालिग के पेट मे दर्द होने पर सामने आया मामला | नाबलिक ने अपने घरवाले को पेट में दर्द होने कि सुचना दी तो घरवाले उसे चुरू के डीबी अस्पताल ले गए। जहां जांच कराने पर पता चला की नाबालिग लगभग 5 महीने (19 सप्ताह) की प्रेग्नेंट निकली। नाबालिग घरवालों के साथ किराए के मकान में रह रही थी।
Minor raped in churu
महिला थाने के थानाधिकारी करतार सिंह ने बताते हुए कहा कि पीड़िता के भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। और कहा- बुधवार रात को बहन के पेट में अचानक बहुत तेज दर्द होने लगा। तब उसे चुरू के डीबी अस्पताल ले गए और वहा उसकी जांच कराई। जांच में पता चला की वह प्रेग्नेंट है |
ये भी पढ़े : Jodhpur में स्कूल व कोचिंग सेंटरों के पास में धड़ल्ले से मिल रही एमडी ड्रग्स-स्मैक, देखें VIDEO
थानाधिकारी ने बताया कि परिवार के लोगों ने नाबलिक से इस घटना के बारे में जानकारी ली तो नाबालिग ने बताया की वह लगभग 5 महीने पहले एक युवक से मिली और वह उसे जबरदस्ती जंगल में लेकर गया था। जहां उसने उसके साथ रेप किया। और युवक ने उसके बाद 3 बार नाबालिग से फिर से रेप किया। आरोपी ने इस बात को किसी से नही बताने को कहा और कहा नाबलिक को डराया-धमकाया भी था। फिलहाल नाबालिग का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, आरोपी की तलाश कर रही है।