जयपुर: राजस्थान में स्कूल से घर लौटती मासूम से बलात्कार, बदहवास देख परिजनों के उड़े होश
जयपुर: अजमेर। नागौर जिले के एक थाना क्षेत्र में शनिवार को स्कूल से घर लौटती आठ वर्षीय मासूम से युवक ने बलात्कार किया। पीड़िता की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जवाहरलाल नेहरू अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उसका उपचार जारी है।
बस से उतरकर घर लौट रही थी:
जानकारी के अनुसार नागौर जिले के एक थाना क्षेत्र में शनिवार को मासूम बस से उतरकर घर लौट रही थी। इस दौरान बाइक सवार युवक उसे रास्ते में मिला। उसने सुनसान इलाके में उससे बलात्कार किया। बाद में बाइक लेकर फरार हो गया। घर पहुंची मासूम को बदहवास देख परिजन के होश उड़ गए। परिजन के पूछने पर उसने आपबीती बताई।
सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात:
अस्पताल में पीड़िता की हालत देखकर चिकित्सकों ने तत्काल उपचार शुरू किया। परिजन और पीड़िता की सुरक्षार्थ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। परिजन ने पुलिस को शिकायत दी है।
यह भी पढ़ें
झुझुंनू के pilani की राजगढ़ रोड़ पर ए’क्सीडेंट, पिक अप का डाला टूटकर हुआ अलग,2 घायल
बेंगलुरू के इंजीनियर atul subhash modi ki की ये कहानी आपको रूला देगी
सस्ते से भी सस्ती कीमत मे जबरदस्त फीचर्स के साथ आया TVS Jupiter स्कूटर, जाने कीमत
REET 2025: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, महत्वपूर्ण जानकारी देखें!