---Advertisement---

झुंझुनूं में राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति के विरोध में किसान महापड़ाव

By
On:
Follow Us

झुंझुनूं। अखिल भारतीय किसान महासभा ने राष्ट्रीय स्तर पर नई कृषि बाजार नीति के विरोध में झुंझुनूं में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। इससे पहले, महासभा के कार्यकर्ता शहीद भगतसिंह पार्क में एकत्र हुए और वहां से रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे।

झुंझुनूं में राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति के विरोध में किसान महापड़ाव

कलेक्ट्रेट परिसर के मुख्य गेट पर प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए नई नीति को तुरंत वापस लेने की मांग की। महासभा के राष्ट्रीय सचिव कॉमरेड रामचंद्र कुलहरी ने कहा कि यह नीति तीन कृषि कानूनों की पुनरावृत्ति है और इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के अनुसार फसलों की लागत का डेढ़ गुना मूल्य तय करने, झुंझुनूं जिले में यमुना नहर के लिए बजट प्रावधान करने और चनाना में उप-तहसील व पंचायत समिति की मंजूरी की मांग उठाई।

किसानों ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे नई कृषि बाजार नीति को किसी भी सूरत में लागू नहीं होने देंगे।

Rakshit Choudhary

Hey, it's me Rakshit Choudhary . I'm a Hindi content writer with over 4+ years of experience. I'm an expert in writing Hindi content on technology and automobiles for the RajasthanTimesNews blog.

For Feedback - rajasthantimesnews103@gmail.com

Leave a Comment