---Advertisement---

राजस्थान में पानी संकट गहराया: अब दो दिन में एक बार मिलेगी सप्लाई, आधा पानी मिलेगा

By
On:
Follow Us

राजस्थान में पूर्ण नहरबंदी शुरू होने के साथ ही अब जलदाय विभाग अपनी डिग्गियों, जलस्रोतों और जलाश्यों में जमा किए पानी से पेयजल की आपूर्ति करेगा। अभी शहर में रोजाना प्रति व्यक्ति 135 लीटर पानी के हिसाब से जलापूर्ति की जा रही थी। जलाश्यों भरे कुल पानी में से इस दर से पानी देने पर 15 दिन ही आपूर्ति हो पाएगी। नहरबंदी 30 दिन रहेगी। ऐसे में विभाग पानी की आपूर्ति में पचास फीसदी की कटौती कर 15 दिन के पानी को एक महीने में देगा।

बीकानेर शहर की प्यास बुझाने वाले शोभासर एवं बीछवाल जलाशयों को नहरी पानी की आपूर्ति बंद हो गई है। आगे 20 मई तक पूर्ण नहरबंदी रहेगी। ऐसे में शहर वासियों को आगामी दिनों में जलदाय विभाग दो दिन में एक बार ही पानी आपूर्ति करेगा।

Rajasthan News: राजस्थान में भजनलाल सरकार करेगी नई पेंशन योजना शुरू, 41 से 45 वर्ष के लोगों को मिलेंगें 3 हजार रूपए

विभाग आपूर्ति के चार्ट को नए सिरे से तैयार करने में जुट गया है। विभाग अपने भंडारित पानी की एक-दो दिन में समीक्षा कर आपूर्ति में कटौती करेगा। इस दौरान सम एवं विषम संया के अनुसार टाइम टेबल तैयार करेगा। शहरी और ग्रामीण इलाके के जिन क्षेत्रों में पानी की किल्लत होगी, वहां जलदाय विभाग टेंकरों से पानी की आपूर्ति करेगा।

दोनों जलाशय लबालब

पूर्ण नहरबंदी शुरू होने से पहले बीछवाल एवं शोभासर जलाशयों को लबालब कर दिया गया है। दोनों ही जलाशयों में 1500-1500 मिलीयन लीटर पानी भरा हुआ है।

अभी नहर में हरिके बैराज से पानी की आपूर्ति सोमवार आधी रात के बाद बंद की गई है। ऐसे में नहर में चल रहा पानी दो-तीन दिन तक चलता रहेगा। जलाश्यों में पानी पूरी तरह आना बंद होने के साथ ही शहर की जलापूर्ति में कटौती की जाएगी।

राजस्थान में पानी संकट अब दो दिन में होगी आपूर्ति

जलदाय विभाग अतिरिक्त मुय अभियंता राजेश पुरोहित ने बताया कि नहर बंदी होने के बाद समीक्षा कर आगामी दिनों में दो दिन में एक बार पानी की आपूर्ति की जा सकेगी। विभाग की मंशा है कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति भी बिना पानी नहीं रह सके। साथ ही शहरी क्षेत्र में दोनों जलाशयों तथा ग्रामीण इलाकों का डिग्गियों को भर दिया गया है।

राजस्थान के इस शहर के रेलवे जंक्शन में पहली बार मिलगी ये सुविधा, विभाग करने जा रहा है ये काम

हमे से जुड़ेलिंक
WhatsApp Click Here
TelegramClick Here

Rakshit Choudhary

Hey, it's me Rakshit Choudhary . I'm a Hindi content writer with over 4+ years of experience. I'm an expert in writing Hindi content on technology and automobiles for the RajasthanTimesNews blog.

For Feedback - rajasthantimesnews103@gmail.com

1 thought on “राजस्थान में पानी संकट गहराया: अब दो दिन में एक बार मिलेगी सप्लाई, आधा पानी मिलेगा”

Leave a Comment