शहर की निजी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र दक्षित यादव ने राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित UCMAS प्रतियोगिता में दूसरी रैंक हासिल की है। दक्षित यादव ने क्षेत्र व परिजनों का नाम रोशन किया है।
प्रतियोगिता दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित की गई थी जिसमें 18 देशों के लगभग 7000 छात्रों ने भाग लिया था। दक्षित यादव ने 8 मिनट में 196 प्रश्न हल किए और उनके प्रतिद्वंदी ने 198 प्रश्न हल किए।
दक्षित के पिताजी विवेक यादव फिजिक्स के अध्यापक हैं और माताजी बबीता यादव राजस्थान स्कूल में मदर टीचर की पोस्ट पर कार्यरत हैं। दक्षित यादव व परिजनों को शुभचिंतकों द्वारा बधाइयां प्रेषित की जा रही है।