---Advertisement---

Rajasthan : फसल बीमा ने चूरू,बीकानेर समेत इन जिलों के किसान हुए मालामाल, 260 करोड़ का मिला मुआवजा

By
On:
Follow Us
Telegram Channel Join Now

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2023-24 के तहत चूरू जिले के किसानों को 260 करोड़ 20 लाख 94 हजार 938 रुपए का क्लेम बना है।

Rajasthan News : राजस्थान में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने में चूरू,बीकानेर और हनुमानगढ़ सहित कई ओर जिले आगे हैं। वहीं धौलपुर, करौली, दौसा, राजसमंद सहित कई जिलों के किसान इस योजना का लाभ उठाने में हैं पीछे । इन जिलों में कृषि बीमा की पॉलिसी भी बहुत कम हो रही हैं।

फसल बीमा

फसल बीमा

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2023-24 के तहत चूरू जिले के किसानों को 260 करोड़ 20 लाख 94 हजार 938 रुपए का क्लेम बना है।

वहीं दूसरी ओर धौलपुर जिले में सिर्फ 2 लाख 61 हजार 376 रुपए का ही क्लेम बना है। पिछले दिनों कृषि मंत्री डा. किरोड़ीलाल मीणा की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में यह मामला आया था सामने।

विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि चूरू जिले का क्लेम सबसे ज्यादा है। यहां गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जारहा है कि फसल बीमा का लाभ लेने में जो जिले पीछे हैं, उसके कारण क्या है

यहाँ आपके दिए गए डेटा के आधार पर एक टेबल तैयार की गई है — ज्यादा क्लेम वाले और कम क्लेम वाले जिलों के लिए:


📌ज्यादा क्लेम वाले जिले

क्रमांकजिलाराशि (₹)
1चूरू2,60,20,94,938
2जालोर1,36,24,55,613
3हनुमानगढ़1,24,77,84,420
4बीकानेर79,74,78,573
5अजमेर75,73,51,210

📉 कम क्लेम वाले जिले

क्रमांकजिलाराशि (₹)
1धौलपुर2,61,376
2राजसमंद5,02,024
3अलवर10,70,879
4दौसा46,56,392
5करौली23,35,740

खरीफ 2023 में भी पीछे रहा है धौलपुर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2023 में भी पीछे है धौलपुर और धौलपुर जिले का क्लेम भी सबसे कम बना था। धौलपुर के किसानों का क्लेम सिर्फ 94 हजार 993 रुपए का ही क्लेम बना था।

Rakshit Choudhary

Hey, it's me Rakshit Choudhary . I'm a Hindi content writer with over 4+ years of experience. I'm an expert in writing Hindi content on technology and automobiles for the RajasthanTimesNews blog.

For Feedback - rajasthantimesnews103@gmail.com