Churu News Times जिला पुलिस अधीक्षक चूरू श्री जय यादव आईपीएस ने बताया कि दिनांक 21.04.2025 को श्री जुगल किशोर पुत्र भोमाराम जाति कुम्हार उम्र 40 साल निवासी भांडग तहसील तारानगर पुलिस थाना साहवा जिला चूरू ने थाना साहवा पर एक रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि मै जुगल किशोर पुत्र भोमाराम जाति कुम्हार निवासी भांडग तहसील तारानगर जिला चूरू का रहने वाला हूं मैं कस्बा साहवा में टेलर का कार्य करता हूँ मै प्रतिदिन सुबह मेरे गांव से मोटरसाईकिल लेकर कस्बा साहवा आता हूं और शाम को करीब 7-8 बजे के बाद मेरी दुकान से गांव भांडग जाता हूं।
दिनांक 17.04.2025 को मै शाम को वक्त करीब 8.30 पीएम बजे सी मेरी मोटरसाईकिल लेकर मेरे गांव भांडग जा रहा था तभी राजकीय महाविधालय साहवा से थोडा आगे भाडंग रोड पर पहुंचा तो अचानक तीन व्यक्ति पिछे से मोटरसाईकिल लेकर मेरे बराबर आये और झपटामारकर मेरा मोबाईल व पेसे छीन लिये, जिनमें से एक व्यक्ति ने मेरी आखों में मिर्च फेंकी
Churu News Times
प्रकरण हाजा में दिनांक 22.04.2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री किशोरी लाल आरपीएस व वृताधिकारी वृत तारानगर श्री रोहित सांखला के निकट सुपर विजन में श्री रामप्रताप उनि थानाधिकारी के नेतृत्व मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया।
मुलजिमानों की तलाश हेतु टीम द्वारा 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये गये तथा तकनीकि आसुचना सकंलन से प्रकरण हाजा के मुलजिमान सुरेन्द्र पुत्र श्री जयमल जाति वाल्मिकी उम्र 23 साल निवासी वार्ड न0 18 साहवा व कृष्ण कुमार पुत्र श्री तिलोक चन्द जाति माली उम्र 30 साल निवासी वार्ड न0 19 साहवा को चिन्हित कर राउन्ड अप किया गया। मुलजिमान से अनुसंधान जारी है।
