---Advertisement---

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई

By
Last updated:
Follow Us
Telegram Channel Join Now

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई : भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलिचिड़ावा। शहर के विवेकानंद चौक स्थित श्री कृष्ण पुस्तकालय में भाजपा नगर मंडल की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई।

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने कहा कि अटल जी के नेतृत्व में पार्टी ने फर्श से अर्श तक की यात्रा की और उनकी मेहनत का ही परिणाम आज इतनी प्रचंड सफलता के रूप में देखने को मिल रहा है। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा ने कहा कि अटल जी का जीवन सदैव प्रेरणादायी रहा।

विपक्ष भी हमेशा उनका सम्मान करता था। जीवन को राष्ट्र के प्रति समर्पित करने वाले ऐसे महापुरुष कम ही होते हैं। इस दौरान बीएल वर्मा, बैजनाथ मोदी, रविकांत शर्मा, सुरेश जलिंद्रा, अशोक शर्मा, रामचंद्र शर्मा, मुकेश खंडेलवाल, नरेंद्र गिरधर आदि ने विचार व्यक्त किए।

इस मौके पर अमर सिंह कोकचा, मुकेश जलिंद्रा, मोहित तामड़ायात,किशोरीलाल, उमेश टेलर, हरीश, माना लाल, मुंशी सिंह, रामनिवास, महेश धन्ना, सुशील, मदन डारा, राजकुमार गजराज, सुभाष सैनी, जय सिंह नूनिया, मनोज शर्मा, संदीप कुमावत, राजेश वर्मा, अशोक शर्मा, रघुवीर शर्मा, राजेश सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Celebrated the birth anniversary of Maharaja Surajmal under the aegis of National Jat Federation.

Rakshit Choudhary

Hey, it's me Rakshit Choudhary . I'm a Hindi content writer with over 4+ years of experience. I'm an expert in writing Hindi content on technology and automobiles for the RajasthanTimesNews blog.

For Feedback - rajasthantimesnews103@gmail.com

Leave a Comment