स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह की जयंती आज शहीद स्मारक झुंझुनूं पर मनाई गई । इस दौरान भीम आर्मी भारत एकता मिशन, मेघवाल समाज संघ, समता सैनिक दल द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि गुलाम भारत में जब अंग्रेजों का अत्याचार चरम पर था। उसी काल में 26 दिसंबर 1899 को पंजाब के संगरूर में सरदार उधम सिंह जन्मे यही वे क्रांतिकारी था जिसने आजादी की लड़ाई के जलियांवाला बाग नरसंहार के उत्तरदायी जनरल डायर को ब्रिटेन के लंदन में जाकर गोली मारी थी।


झुंझुनूं शहीद स्मारक पर स्वतंत्रता सेनानी उद्यम सिंह की जयंती मनाई
भारत में निर्दोष लोगों की हत्या का बदला उधम सिंह ने लिया। उधम सिंह की बहादुरी काबिल की रही। जनरल डायर की हत्या के बाद भागने की कोशिश तक नहीं की। बल्कि अपनी गिरफ्तारी भी दी। बी. एल , बौद्ध , भीम आर्मी जिला अध्यक्ष जिला अध्यक्ष विकास आल्हा ने कहा कि अमर स्वतंत्रता सेनानी शहीद उधम सिंह के बारे में कहा कि उधम सिंह का जीवन प्रेरणादायी है।
Today Rajasthan Weather | राजस्थान का तत्कालीन मौसम पूर्वानुमान 2024
नई पीढ़ी को यह जानना चाहिए कि देश की आजादी के लिए युवा क्रांतिकारियों ने कितना बलिदान किया था। इस दौरान भीम आर्मी जिला अध्यक्ष विकास आल्हा , आसपा जिला अध्यक्ष प्रदीप चंदेल , मेघवाल समाज संघ जिला अध्यक्ष पवन आलडिया, समता सैनिक दल बी एल बौद्ध, भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष विकास मेघवाल, नवीन महिच, एडवोकेट अमनदीप भूरिया, मनोज,व अन्य मौजूद रहे।