Bhojpuri Song: भोजपुरी रोमांटिक गानों में आम्रपाली दुबे की खूबसूरती और उनकी अदाओं का हर कोई फैन है। आम्रपाली को गानों में दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ रोमांस करते हुए तो आपने देखा ही है। लेकिन इस वीडियो में निरहुआ को भूलकर आम्रपाली खेसारी लाल की बाहों में नजर आ रही है।

सुहागरात की सेज पर दोनों का रोमांस देख हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। साल 2022 में रिलीज फिल्म ‘आशिकी’ के सुपरहिट गाने ‘साड़ी के पलेट’ में इन दोनों की जुगलबंदी ऐसी है कि फैंस के दिल खूब छलनी हुए हैं। ‘साड़ी के पलेट’ गाने का सीक्वेंस सुहागरात की सेज का है। जहां आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव के बीच प्यार वाली तकरार हो रही
Haryana: हरियाणा में किनको हर महीने मिलेंगे 2750 रुपये, जाने कैसे करें आवेदन
Bhojpuri Song
फैंस को दोनों के बीच बंद कमरे के अंदर जबरदस्त रोमांस देखने को मिला है। इस गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस गाने दो साल में 18 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
यह गाना देखने में जितना शानदार है, सुनने में उतना ही धमाकेदारभी है। इस गाने को खेसारी लाल यादव ने शिल्पी राज के साथ गाया है। इसके बोल गीतकार विजय चौहान ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक आर्या शर्मा ने कम्पोज किया है।