---Advertisement---

Rajasthan News : राजस्थान में हनुमानगढ़ समेत इन जिलों के किसानों की बल्ले बल्ले, भजनलाल सरकार ने जारी किया मुआवजा

By
On:
Follow Us
Telegram Channel Join Now

राजस्थान में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने में चूरू, हनुमानगढ़ और बीकानेर सहित कई जिले आगे हैं। वहीं करौली, धौलपुर, दौसा, राजसमंद सहित कई जिलों के किसान योजना का लाभ उठाने में पीछे हैं। इन जिलों में कृषि बीमा की पॉलिसी भी कम हो रही हैं।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2023-24 के तहत चूरू जिले के किसानों का 260 करोड़ 20 लाख 94 हजार 938 रुपए का क्लेम बना है। वहीं दूसरी और धौलपुर जिले में केवल 2 लाख 61 हजार 376 रुपए का ही क्लेम बना है। पिछले दिनों कृषि मंत्री डा. किरोड़ीलाल मीणा की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में यह मामला सामने आया था।


विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चूरू जिले का क्लेम बहुत ज्यादा है। यहां गड़बड़ी की आशंका को देखते जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि फसल बीमा का लाभ लेने में जो जिले पीछे हैं, उसके क्या कारण है

ज्यादा क्लेम वाले जिले

जिला राशि

चूरू 2,60,20,94,938

जालोर 1,36,24,55,613

हनुमानगढ़ 1,24,77,84,420

बीकानेर 79,74,78,573

अजमेर 75,73,51,210

कम क्लेम वाले जिले

जिला राशि

धौलपुर 2,61,376

राजसमंद 5,02,024

अलवर 10,70,879

दौसा 46,56,392

करौली 23,35,740

खरीफ 2023 में भी पीछे रहा धौलपुर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2023 में भी धौलपुर जिले का क्लेम सबसे कम बना था। धौलपुर के किसानों का क्लेम केवल 94 हजार 993 रुपए का क्लेम बना था।

For Feedback - rajasthantimesnews103@gmail.com

Leave a Comment