माटी कला से जुड़े उद्यमों को प्रोत्साहित करने के लिए हुआ जागरूकता शिविर का आयोजन: चिड़ावा की खेतड़ी रोड, गोल मार्केट के सामने श्रीयादे माटी कला बोर्ड, राजस्थान सरकार द्वारा एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टांक का कुम्हार महासभा के नेतृत्व में 21 किलो फूलों की माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
Awareness camp organized to encourage enterprises related to clay art
शिविर को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। साथ ही कहा कि समाज के लोगों को ऐसे शिविरों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़े और शिविर में माटी कला से जुड़े उद्यमों का लाभ प्राप्त करें। इस अवसर पर समाज बंधुओं के साथ संवाद स्थापित करते हुए राजस्थान सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और माटी कला से जुड़े उद्यमों को प्रोत्साहित करने के लिए चल रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। ये भी पढ़ें: 5 वर्ष की मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी की आजीवन कारावास की सजा रखी बरकरार
माटी कला से जुड़े उद्यमों
अध्यक्ष ने राजस्थान कुम्हार कुमावत महासभा युवा मोर्चा अध्यक्ष व मंडल मंत्री भाजपा राजेश वर्मा की पीठ थपथपाई और कहा कि आप समाज हित में अच्छा काम कर रहे हो, ऐसे ही काम करते रहो और समाजबंधुओं को एकजुट करने का प्रयास करते रहो। इस दौरान माटीकला कामगारों, दस्तकारों हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया,
जिसमें समाज के कुछ लोगों का सम्मान भी किया गया। शिविर में नगर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, पूर्व पार्षद सुरेश जलिन्द्रा, जिला अध्यक्ष राजस्थान कुम्हार कुमावत महासभा विनोद कुमार, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा राजस्थान कुम्हार कुमावत महासभा राजेश कुमावत, जिला महामंत्री कुम्हार कुमावत महासभा हेमन्त कुमावत, धर्मेन्द्र चेजारा, गोपिराम वर्मा, शिव कुमार, राधेशयाम ओपरेटर, परमेश्वर लाल वर्मा बाबूलाल वर्मा, आत्माराम वर्मा, सुरेश माहोटिया, राजेश सैनी, रतन कुमार, पवन
- Rajasthan News : राजस्थान में हनुमानगढ़ समेत इन जिलों के किसानों की बल्ले बल्ले, भजनलाल सरकार ने जारी किया मुआवजा
- RAJASTHAN SIGNAL FREE CITY : राजस्थान के इस शहर ने रच दिया इतिहास, भारत में ऐसा करने वाली बनी पहली सिटी
- NEW HIGHWAY : राजस्थान के चूरू जिले से हरियाणा के इस जिले तक यह सड़क बनेगी फोरलेन, इन सभी गांव समेत शहरों को मिलेगा फायदा
- Haryana News: हरियाणा के इस शहर से दौड़ेंगे 400 नई इलेक्ट्रिक बसें
- Rajasthan Times News राजलदेसर दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफतार