पिलानी में आज एक घर में भीषण आग लग गईं
इस वक्त की बड़ी खबर पिलानी से है पिलानी में आज दोपहर करीब 3:30 बजे एक घर में भीषण आग लग गईं आग से घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया मिली जानकारी के अनुसार डंडार निवाशी शंकर शर्मा अपनी पत्नी और बच्चे सहित गणेश कॉलोनी में किराए के मकान पर रह रहा है | ये भी पढ़े : 13 साल की विदेशी लड़की के साथ रेप:पेट दर्द होने पर घरवाले अस्पताल में ले गए; 5 महीने की प्रेग्नेंट निकली
शंकर बिट केंपस में चपरासी का काम करता है वह ड्यूटी पर गया हुआ था और पत्नी बच्चे को ट्यूशन छोड़ने गई हुई थी पीछे से घर में आग लग गई पड़ोसियों ने घर से दुआ निकलता देख और शंकर को तुरंत इसकी सूचना दी साथ ही विद्या विहार नगर पालिका को फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया इस दौरान घर में रखा पूरा सामान आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गया | ये भी पढ़े : Jodhpur में स्कूल व कोचिंग सेंटरों के पास में धड़ल्ले से मिल रही एमडी ड्रग्स-स्मैक, देखें VIDEO