सादुलपुर – राजगढ़ में स्वीकृत शुदा शराब ठेके पर सेल्समैन कों पिस्तौल दिखाकर रूपये मांगक़र हवाई फायरिंग के प्रकरण में राजगढ़ पुलिस ने कामयाबी हासिल करते हुए दो अभियुक्त कों गिरफ्तार किया है।
दो अभियुक्त गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार अति० पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल आरपीएस के निकट सुपरविजन में एजीटीएफ टीम चूरू अमरसिह पु०नि० के नेतृत्व में जिला स्पेशल टीम चूरू राजेश कुमार पुनि थानाधिकारी राजगढ व अनुसधान अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा प्रकरण में वाछित आरोपीगण की तलाश हेतू पुलिस थाना पर विशेष टीम का गठन किया।
June School Holidays 2025: हरियाणा के स्कूली बच्चों की हो हुई मौज, इतने दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल
हवाई फायरिंग
पुलिस टीम द्वारा घटना के बाद से ही तत्परता दिखाते हुए कस्बा राजगढ व आरोपीगण के फायरिंग के बाद भागने के रूट पर लगातार सीसीटीवी फुटेज देखते हुए आरोपीगण का पिछा किया गया तथा आसूचना संकलन, तथा साईबर टीम द्वारा तकनीकि सहायता से प्रकरण को ट्रेस आउट करते हुए घटना को अंजाम देने के मुख्य साजिशकर्ता मुल्जिमान 01 नरेश उर्फ नेसी पुत्र विनोद उम्र 25 साल निवासी वार्ड न. 05 खटीको का मोहल्ला लोहारू हरियाणा, 02 कृश्ण कुमार पुत्र स्व० रमेश कुमार उम्र 33 साल निवासी बेवड़ पुलिस थाना हमीरवास जिला चूरू को बाद अनुसधान गिरफतार किया गया।
उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम राजेश कुमार थानाधिकारी, धर्मेन्द्र सिंह, कर्मपाल, सुरेश कुमार, संदीप कुमार, सचिन कानि0, कुलदीप शामिल रहे।