---Advertisement---

Motorola Edge 60s: 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी के साथ जल्द होने वाला है लॉन्च

By
On:
Follow Us

Motorola Edge 60s Specifications: Motorola के Smartphones को ज्यादातर लोग इसकी दमदार Performance के कारण काफी पसंद करते है। पिछले 1 महीने में Motorola ने आपने 5 नए स्मार्टफोन को मार्केट में उतारा है, अब जल्द Motorola अपने एक और नए Edge सीरीज के Motorola Edge 60s Smartphone को भी मार्केट में लाने वाला है।

Motorola Edge 60s

Motorola Edge 60s Smartphone के बारे में अभी कन्फर्म जानकारी तो सामने नहीं आया है, लेकिन जल्द ये दमदार स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च हो सकता है। लीक हुए रिपोर्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन पर हमें 5500mAh की दमदार बैटरी और साथ ही 50MP कैमरा देखने को मिल सकता है। चलिए Motorola Edge 60s Smartphone के लीक हुए स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते है।

Camera

Motorola के इस स्मार्टफोन पर हमें लीक हुए रिपोर्ट के अनुसार काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। यदि Motorola Edge 60s Camera की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक पर 50MP का ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर सेल्फी के लिए 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

Motorola Edge 60s Battery

Motorola के इस नए अपकमिंग स्मार्टफोन पर सिर्फ पावरफुल Performance और जबरदस्त कैमरा सेटअप ही नहीं बल्कि इसी के साथ हमें काफी दमदार बैटरी पैक भी देखने को मिलता है। तो यदि Motorola Edge 60s Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 5500mAh की बैटरी दी जा सकती है। जो 68 Watt तक फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आ सकता है।

OnePlus Nord CE4 5G पर अबमिलेगा ₹2000 का ऑफर, 50MP कैमरा और 5,500mAh बैटरी के साथ बंपर भारी ऑफर भी

Rakshit Choudhary

Hey, it's me Rakshit Choudhary . I'm a Hindi content writer with over 4+ years of experience. I'm an expert in writing Hindi content on technology and automobiles for the RajasthanTimesNews blog.

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment