---Advertisement---

New Expressway: राजस्थान में 9 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बनाने की घोषणा, लोगों को मिलेगा फायदा

By
On:
Follow Us

New expressway : राजस्थान के लोगों के लिए खुशखबरी है। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अपने दूसरे पूर्ण बजट में सड़कों पर खास फोकस किया है। ये ही वजह है कि राज्य सरकार की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट भाषण में 9 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे और 15 शहरों में रिंग रोड बनाने का ऐलान किया है। वहीं राजधानी जयपुर में सड़कों के निर्माण हेतू 250 करोड़ रुपए अलग से दिए जाएंगे।

New expressway

मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में 5 हजार करोड़ से अधिक की लागत से सड़क और ब्रिज का उन्नयन कार्य किया जाएगा। बताया जा रहा है कि 2,750 KM से ज्यादा लंबाई के 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनेंगे। इसके लिए 60 हजार करोड़ रुपए की लागत हो आएगी। ये भी BOT मॉडल पर बनेंगे। 21 हजार KM सड़कें 6 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाएंगी।

New Expressway : हरियाणा के पलवल से लेकर अलीगढ़ तक बनेगा ये नया एक्सप्रेसवे, इन जमीनों का होगा अधिग्रहण

Haryana Rain Alert: हरियाणा में अगले 3 घंटे में इन जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने किया अलर्ट जारी

New expressway | बनेंगे रिंग रोड इन 15 शहरों में

बजट में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान के 15 शहरों में रिंग रोड बनवाने का भी ऐलान जारी किया। जिसके तहत राज्य के बालोतरा, जैसलमेर, जालौर, सीकर, बांसवाड़ा समेत 15 शहरों में रिंग रोड का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए DPR बनाने के लिए 50 करोड़ का प्रावधान भी रखा गया है।

5 हजार से अधिक गांवों में बनाए जाएंगे अटल प्रगति पथ

New expressway : वहीं हर विधानसभा में 10-10 करोड़ की राशि से नॉन-पैचेबल सड़कों के कार्य भी कराए जाएंगे। खबरों की मानें, तो मरुस्थलीय क्षेत्र में यह राशि 15-15 करोड़ रुपए प्रति विधानसभा दी जाएगी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 16,00 बसावटों को डामर सड़कों से जोड़ा जाएगा। 5 हजार से ज्यादा गांवों में सीमेंट कंक्रीट से अटल प्रगति पथ बनेंगे। 500 करोड़ की लागत से 250 गांवों में यह काम अगले साल से शुरू किए जाएंगे।

Rakshit Choudhary

Hey, it's me Rakshit Choudhary . I'm a Hindi content writer with over 4+ years of experience. I'm an expert in writing Hindi content on technology and automobiles for the RajasthanTimesNews blog.

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment