New Expressway: हरियाणा के पलवल से लेकर अलीगढ़ तक बनेगा ये नया एक्सप्रेसवे, इन जमीनों का होगा अधिग्रहण

By: Rakshit Choudhary

On: Sunday, May 4, 2025 1:26 PM

New Expressway: हरियाणा के पलवल से लेकर अलीगढ़ तक बनेगा ये नया एक्सप्रेसवे, इन जमीनों का होगा अधिग्रहण
Google News
Follow Us
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

New Expressway: उत्तर प्रदेश में एक और नए एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है, जो की पश्चिमी यूपी से लेकर के हरियाणा तक की यात्रा को एक दम आसान बनाएगा। यह ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे अलीगढ़ से लेकर के हरियाणा के पलवल तक बनाया जाएगा, इससे अलीगढ़, मेरठ, नोएडा, और गाजियाबाद के लोगो को गुरुग्राम तक पहुंच में आसानी हो सकेंगी ।

New Expressway

खर्च होगी इतनी राशि

New Expressway : ये नया एक्सप्रेसवे अलीगढ़ से लेकर के हरियाणा के पलवल के बीच बनेगा। यह टप्‍पल में यमुना एक्सप्रेसवे और पलवल में ईस्टर्न फेरीफेरल के इंटरचेंज से जुड़ा होगा। इस एक्सप्रेसवे की लंबाई तक़रीबन 32 किलोमीटर लम्बी होगी। इसके एक्सप्रेसवे निर्माण पर करीब 2300 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगया गया है।

New Expressway : यह एक्सप्रेसवे अलीगढ़ से लेकर के आगरा,मथुरा,दिल्ली,एनसीआर, व ग्रेटर नोएडा, नोएडा, पलवल, गुरुग्राम और हरियाणा का सफर को और ज्यादा आसान बना देगा। इस एक्सप्रेसवे बनने के बाद सारसौल से लेकर के यमुना एक्सप्रेसवे तक की यात्रा करीब एक घंटे में ही पूरी हो सकेगी, जिससे लोगो को मथुरा, आगरा और आसपास के सभी क्षेत्रों तक पहुंचने में समय की बहुत बचत होगी।

जमीन का होगा अधिग्रहण

इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए अलीगढ़ जिले के तक़रीबन 43 गांवों की जमीनों का अधिग्रहण किया जाएगा

नए एक्सप्रेसवे के लिए अलीगढ़ जिले में अधिग्रहीत किए जाने वाले गांवों की सूची दी गई है
क्रम संख्यागांव का नाम
1अंडला
2अर्राना
3जरारा
4चौधाना
5तरौरा
6नयावास
7रसूलपुर
8ऐंचना
9उदयगढ़ी
10बमौती
11लक्ष्मणगढ़ी
12मऊ
13बांकनेर
14धर्मपुर
15नगला अस्सू
16दमुआका
17खैर
18उसरहपुर रसूलपुर
19नागल कलां
20अन्य (अज्ञात गांव)

और इन गॉव के आलावा भी अन्य गांवों से भी भूमि का अधिग्रहण होगा। New Expressway3

दिल्ली से हरियाणा , बनेगी नई मेट्रो लाइन, साथ ही बनेंगे 14 नए स्टेशन भी

इस एक्स्प्रेसवे के फायदे

इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद में अलीगढ़ से ले कर नोएडा तक की दूरी भी कम हो जाएगी और लाखों लोगों को इसका सीधा सीधा फायदा होगा। नोएडा से गुरुग्राम की तरफ जाने में लगने वाले जाम से भी लोगो को राहत मिलेगी। क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बेहतर होने से व्यापार के और रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे। लंबी दूरी तय करने वालों को एक तेज, सुरक्षित और शानदार मार्ग मिलेगा।

Rakshit Choudhary

Hey, it's me Rakshit Choudhary . I'm a Hindi content writer with over 4+ years of experience. I'm an expert in writing Hindi content on technology and automobiles for the RajasthanTimesNews blog.
For Feedback - [email protected]

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Leave a Comment