---Advertisement---

राजस्थान के 103 किलोमीटर क्षेत्र मेंबिछेगी नई रेल लाइन, साथ ही 8 नए स्टेशन भी बनाएं जाएंगे

By
On:
Follow Us

New Rail Line : राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच 103 किलोमीटर क्षेत्र में लंबी नई रेल लाइन बिछाई जाएगी। इस रेल लाइन का निर्माण हो जाने के बाद दोनों राज्य के यात्रियों को फायदा मिलेगा।साथ ही इस रेल लाइन पर 8 नए स्टेशनों का भी निर्माण किया जाएगा

नई रेल लाइन

Rajasthan News : मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच नया रेल रूट बनाकर तैयार कर लिया गया है। इससे इन दोनों राज्यों के यात्रियों को फायदा मिलेगा। कोटा-श्योपुर-ग्वालियर 284 किमी लंबी नई बड़ी रेल लाइन परियोजना से कोटा जिले के कई गांव सीधे रेल सेवा से जुड़ेंगे। सरकार ने इस परियोजना के लिए 374.70 करोड़ रुपये का बजट मंजूर कर दिया है। कोटा-श्योपुर कलां नई रेल लाइन के लिए 583.84 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की जाएगी।

नई रेल लाइन

नैरोगेज ट्रैक हटाकर किया जाएगा नया ब्रॉडगेज तैयार

खबरों के मुताबिक, ग्वालियर-श्योपुर-कोटा ब्रॉडगेज रेलवे लाइन परियोजना पर काम पहले से शुरु हो चुका है। ग्वालियर से श्योपुर के बीच 190 किमी का नैरोगेज ट्रैक हटाकर ब्रॉडगेज करने का काम किया जा रहा है। श्योपुर से कोटा के बीच ब्रॉडगेज लाइन डालने की तैयारी की जा रही है। श्योपुर से कोटा के बीच ब्रॉडगेज लाइन डालने के लिए सर्वे का काम पूर्व में ही पूरा हो चुका है। जिसे रेलवे बोर्ड भेजा जा चुका है।

Rajasthan News : किसानों की हुई मौज, नीलाम हुई जमीन मिलेगी वापस सरकार का फैसला

यहां बनाएं जाएंगे 8 स्टेशन

यह सर्वे दूसरी बार भेजा गया है। जबकि पूर्व में रेलवे बोर्ड ने आपत्तियां लगाई थी। जिसे अब ठीक कर फिर से बोर्ड को भेजा गया है। बोर्ड ने श्योपुर से कोटा की दूरी कम करने यानि लाइन दूसरी जगह से निकालने की बात कही थी। इसके बाद दुबारा सर्वे करवाकर रिपोर्ट भेजी गई है। श्योपुर से कोटा के बीच लगभग 103 किमी क्षेत्र में बिछाई जाने वाली बड़ी रेल लाइन पर कोटा जिले में 8 स्टेशन होंगे। जिसमें पीपल्दा, गणेशगंज, दोस्तपुरा, बड़ौद, उम्मेदपुरा,, सुल्तानपुर स्टेशन बनाए जाएंगे। जबकि दीगोद व मोतीपुरा चौकी इस रूट पर पहले से स्टेशन बने हुए है।

सर्वे हुआ पुरा

कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ जैन ने बताया कि ग्वालियर-श्योपुर-कोटा बड़ी रेल लाइन परियोजना का सर्वे रेलवे बोर्ड भेजा हुआ है। अलाईमेंट व डीपीआर का अनुमोदन मुख्यालय से प्राप्त है। काम का एस्टीमेट रेलवे बोर्ड को स्वीकृति के लिए भेजा हुआ है। ग्वालियर से श्योपुर तक छोटी की जगह बड़ी लाइन बिछाने का प्रोजेक्ट 7 साल पहले साल 2018 में शुरू हुआ था और इसे साल 2025 में पूरा किया जाने का टारगेट रखा गया था। अभी तक परियोजना में ग्वालियर से कैलारस तक मेमू ट्रेन चल रही है। इसे अब श्योपुर तक ले जाने के लिए काम चालू किया गया है।

Rajasthan News : दो गाडियो की आमने सामने जोरदार भिड़ंत 5 लोग घायल

Rakshit Choudhary

Hey, it's me Rakshit Choudhary . I'm a Hindi content writer with over 4+ years of experience. I'm an expert in writing Hindi content on technology and automobiles for the RajasthanTimesNews blog.

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment