Sadulpur, जिला कलेक्टर के दिशा निर्देश व राजगढ़ पंचायत समिति विकास अधिकारी राजेंद्र जोईया के मार्गदर्शन में तहसील के ग्राम पंचायत सांखू, हरपालु कुबडी व महलाना उतरादा में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ब्लॉक स्तरीय स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान का आयोजन कर सफाई कार्य किया गया।
Sadulpur में सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

श्रमदान के दौरान गांव की सड़कों एवं सार्वजनिक स्थलों, मुख्य गलियों एवं नालों की सफाई की गई। विकास अधिकारी राजेंद्र जोईया ने ग्रामीणों को प्लास्टिक का उचित निपटान करने के लिए लोगों को जागरूक किया। उन्होंने इसके साथ ही यह संदेश दिया की स्वछता सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं है बल्कि यह हमारे स्वच्छ जीवन के लिए जरूरी है।
स्वच्छता श्रमदान में ग्राम पंचायत के ग्रामीणों का सहयोग काफी सहारानिय रहा। इस दौरान ग्राम पंचायत के ग्रामीण एवं संबंधित ग्राम विकास अधिकारी एवं राजगढ़ पंचायत समिति विकास अधिकारी राजेंद्र जोईया मौजूद रहे
