सादुलपुर: ओलावृष्टि से नुकसान, मुआवजे की मांग लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
सादुलपुर में किसानों ने ओलावृष्टि से हुए फसल खराबे का मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। गांव सुलखणिया बड़ा के किसानों ने ज्ञापन में कहा है कि 14 मार्च 2025 को हुई ओलावृष्टि से उनकी सरसों, गेहूं, चना आदि फसलें नष्ट हो गई हैं।
उन्होंने सरकार से सर्वे करवाकर मुआवजा देने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में एडवोकेट रोहतास सिंह, सज्जन सिंह, नरेंद्र, कैलाश, सत्यवीर, महेंद्र, कपिल, अमित, सुनील आदि किसान शामिल थे।