श्री श्याम गेस्ट हाउस में बाल विवाह रोकथाम हेतु छह दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन
चिड़ावा) सूरजगढ़ । ज्ञान का दीपक जलाना है, बाल विवाह को जड़ से मिटाना है” के संकल्प के साथ जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन, एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रन और राजस्थान महिला कल्याण मंडल शाखा झुंझुनूं के संयुक्त तत्वावधान में सूरजगढ़ पंचायत समिति की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए शुक्रवार को सूरजगढ़ के श्री श्याम गेस्ट हाउस में 6 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला के अंतर्गत बाल विवाह रोकथाम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें अपने क्षेत्र में बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने की अपील की गई। राजस्थान महिला कल्याण मंडल शाखा झुंझुनूं की प्रभारी चेतना शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बाल विवाह की रोकथाम और उसके सामाजिक दुष्परिणामों पर चर्चा की
उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे ऐसे बच्चों की जानकारी संबंधित संस्थाओं को दें, जो स्कूल न जाकर मजदूरी कर रहे हों। उन्होंनेबताया कि बाल विवाह निषेध शपथ दिलवाकर कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र में इस कुप्रथा को रोकने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम में सीडीपीओ सीमा वर्मा, जिला परियोजना अधिकारी रजत, महिला पर्यवेक्षक मीना, उषा, मुनी, सहायक डीसी लीलाधर सैनी, अभय संस्था से रवि इंदोरिया और अक्षय प्रजापत सहित सूरजगढ़ पंचायत समिति की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
कार्यशाला के दौरान सभी उपस्थितों ने बाल विवाह रोकथाम के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया और समाज में शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए सहयोग करने की प्रतिबद्धता जताई।