पिलानी रोड HDFC बैंक के पास स्थित सिद्धि विनायक हॉस्पिटल एंड ट्रोमा सेंटर, चिड़ावा में राजस्थान सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आज 15 दिसंबर 2024, रविवार को सुबह 9:00 बजे से 2:00 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
सिद्धि विनायक हॉस्पिटल
शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि पंचायत समिति चिड़ावा प्रधान रोहिताश धांगड़ एवं भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने फीता काटकर किया। शिविर में प्रधान रोहिताश धांगड़ व दहिया का माला साफा एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया। शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर नरेंद्र तेतरवाल व डॉक्टर अनीता पायल मौजूद रहे।रक्तदान शिविर के आयोजन में न्यू क्रिश डिफेंस अकैडमी चिडावा के निदेशक विकास कुल्हरी, सिद्धिविनायक हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर चिड़ावा के संचालक अनिल कस्वां एवं जीवन ज्योति चैरिटेबल ट्रस्ट झुंझुनू के प्रदीप मान का विशेष योगदान रहा।
यह भी पढ़ें: भारतीय सेना के शौर्य एवं सम्मान में कल मनाया जाएगा प्रहार दिवस
शिविर में प्रधान रोहिताश धांगड़, भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया, dysp विकाश धिंधवाल, वर्षा सोमरा, पूजा शर्मा, डॉक्टर विजेता चौधरी, रामसिंह नेशल, विकास वामील, नीतीश पचार, सुभाष, देव थालौर, अध्यापक जुगलाल सिंह सहित अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे। शिविर में चिड़ावा ब्लड बैंक की टीम द्वारा रक्त संग्रहित किया गया। समाचार लिखे जाने तक 131 यूनिट रक्त संग्रहित हो चुका था।