WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
---Advertisement---

गोगामेड़ी में रविवार को नायक समाज कुंड व धर्मशाला परिसर में बैठक सम्पन्न हुई।

By
On:
Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

चन्द्रकला नायक ने कहा कि वार्षिक आय -व्यय का लेखा-जोखा किया प्रस्तुत धर्मशाला हमारे समाज की धरोहर है

इसे सम्हाल कर रखना हम सबका दायित्व

नोहर -गोगामेड़ी में रविवार को नायक समाज कुंड व धर्मशाला परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक जगदीश फतेहाबाद व कुम्भाराम प्रधान की अध्यक्षता में हुईं। जिसमें संस्था का आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया तथा संस्था में आगामी निर्माण कार्य व विकास कार्यों पर चर्चा की गई, कार्यक्रम में संबोधित करते हुए चन्द्रकला नायक ने कहा की गोगामेड़ी की कुंड व धर्मशाला समाज की धरोहर है |

गोगामेड़ी में रविवार को नायक समाज कुंड व धर्मशाला परिसर में बैठक सम्पन्न हुई।

गोगामेड़ी में रविवार को नायक समाज कुंड व धर्मशाला परिसर में बैठक सम्पन्न हुई।

इसे सहज कर रखना हम सबका दायित्व है,कार्यक्रम में निःशुल्क पाठशाला मलवानी संचालक विनोद मलवानी ने सभी अतिथियो को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।बैठक में मुख्य अतिथि हर भगवान कुरुक्षेत्र,विशिष्ठ अतिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव चन्द्रकला नायक व पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा देवी,जसाना सरपंच लालचंद सरपंच,पूर्व सरपंच ओमप्रकाश नायक,प्रेम कुमार नायक,जयपाल नायक,मनीराम नायक,मनफूल, शिवदयाल ,बस्ती राम एडवोकेट अमर सिंह , वरिष्ठ अध्यापक प्रभूदयाल नायक, के आर नायक, सुमन भट्टू ,ऋषि कुमार अध्यापक इंद्रजीत सुभाष,सुशील,समिति कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र नायक,निकूनाथ,पवन कुमार,पुरखाराम,दलीप सिंह सहित सैकड़ों समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।इस दौरान चार दिसम्बर को हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर नशे से युवा पीढ़ी बचाओ संघर्ष समिति द्वारा आयोजित जन जागृति महारैली में पहुंचने का आह्वान किया गया।

Bhadra Reporter : Rohit Ranwa

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
For Feedback - rajasthantimesnews103@gmail.com

Leave a Comment