बीदासर POLICE ने साइबर सेल की सहायता से SUICIDEकरने जा रहे व्यक्ति की जान बचा ली। पारिवारिक झगड़े के कारण व्यक्ति अपनी गाड़ी लेकर रेलवे की पटरियों के पास आया और अपनी कार को रेलवे की पटरियों के बीच में खड़ी कर खुद को कार में लॉक कर लिया। लोकेशन के आधार पर पहुंची पुलिस ने कार को रेल पटरियों के बीच से हटाकर कुशल रूप से व्यक्ति को बाहर निकाला।
कैसे मिली सूचना
चूरू एसपी जय यादव से मिली जानकारी से बताया कि बुधवार रात में बीदासर POLICE को सूचना मिली कि बीदासर का एक व्यक्ति घरेलू झगड़े के कारण घर से कार लेकर गया है। जाते-जाते उसने परिजनों को SUICIDE करने की धमकी भी दी है। उसके बाद परिजनों को फोन कर कुछ समय बाद मेरी मौत की खबर आने की बोल रहा था। मामले को गंभीरता से लेते हुए सुजानगढ़ एएसपी दिनेश कुमार और डीएसपी प्रह्लाद राय के सुपरविजन में बीदासर थानाधिकारी कैलाश चन्द्र ने कार्रवाई शुरू की और युवक की जान बचाई।
दोस्तों को दी SUICIDE करने कि धमकीं
दोस्त को वीडियो कॉल किया और दोस्तों को रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने जा रहे की बात कही | व्यक्ति ने वीडियोकॉल में दोस्तों को कहा की में गृह क्लेश के कारण सुसाइड करने जा रहा हु वीडियो कॉल में व्यक्ति कार में लॉक था और उसमें रेलवे ट्रैक दिखाईदे रहा था। इसकी सूचना दोस्त ने बीदासर पुलिस कोदी। उसी समय बीदासर थानाधिकारी कैलाशचंद्र यादव ने मामले को गभीर लेते हुए मामले की जानकारी उच्चाधिकारियोंको दी।
बीदासर की सतर्कता
बीदासर POLICE ने साइबर सेल इंचार्ज हेड कॉन्स्टेबल भागीरथ से संपर्क किया। इसके बाद आरिफ छींपा और अफजल हुसैन को छापर और सुजानगढ़ की ओर दो अलग-अलग गाड़ियों में रवाना किया। साइबर सेल से मिली सूचना के बाद बीदासर थाने के कॉन्स्टेबल लीलाधर शर्मा को मामले में मॉनिटरिंग करने की हिदायत दी गई। साइबर सेल से मिली जानकारी के अनुसार युवक की लोकेशन छापर थाना क्षेत्र की आ रही थी।
ये भी पढ़े :positive story : कुर्ती से 100 करोड़ की कंपनीः मां-बेटी ने जीरो से की शुरुआत;
युवक की तलाश में निकले आरिफ छींपा को युवक की लोकेशन के पास भेजा गया। तभी POLICE भी मौके पर पहुंची, जहां युवक शराब के नशे था और कर रलवे पटरियों के बीच में खड़ी थीसमय रहते हुए पुलिस ने जान बचाई यदि पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तो कोई भी घटना हो सकती थी।
आमजन ने की POLICE की प्रशंसा
युवक की जान बचाने के घटना पर बीदासर की जनता ने बीदासर पुलिस की काफी प्रशंसा की है। लोगों का कहना है कि अधिकतर क्राइम के मामलों में बिदासर पुलिस सतर्क रहती है, लेकिन आज बीदासर पुलिस ने एक युवक की जान बचाकर सामाजिक परोपकार किया है। कार्रवाई करने वाली टीम में बीदासर थानाधिकारी कैलाशचंद्र यादव, कॉन्स्टेबल लीलाधर शर्मा, सुभाष, साइबर सेल के हेड कॉन्स्टेबल भागीरथ राम शामिल रहे।
ये भी पढ़े :12GB RAM और 50MP सेल्फ़ी कैमरा, Vivo के स्मार्टफोन की सुनहरी डील