आज काल jodhpur में ड्रग्स के सौदागर बहुत ही गंभीर रूप से मोबाइल और Whatsapp कॉल के जरिए Contact करते हैं। यह ड्रग्स पहले से जानकारी वाले युवकों को ही ड्रग्स सप्लाई करते हैं। अनजान लोगों से न ही तो बात करते हैं और न ही ड्रग्स देते हैं।
विकासचौधरी/जयकुमारभाटी
jodhpur news: हेलो भाई ड्रग्स की एक पकैट चाहिए है |, जल्दी से मंगवाओ। कुछ दिनों बाद शादी पार्टी आने वाली है 40-50 gm ड्रग्स की आवश्यता होगी। अभी तो एक पकैट ही मंगवा दो। यह सुनते ही ड्रग्स बेचने वाला बोला, एक क्या मंगवागे … दो ही ले जाओ। राजस्थान पत्रिका टीम ने शहर में तीन दिन तक स्कूल,सर्वजनिक स्थान, कॉलेज, कोचिंग सेंटर और ट्रैवल एजेंसियों के आस-पास घूम रहे ड्रग्स बेचने वालों से संपर्क कर डील कि तो पता चला कि ड्रग्स बेचने वाले पूरे jodhpur शहर में युवाओं और छात्रों को सरल टारगेट बना रहे है | डेढ़ सौ से तीन सौ रुपए में युवाओं को नशे की पुड़िया उपलब्ध करवाकर उन्हें नशे की आदत का शिकार बना रहे हैं।
ड्रग्स बचने वाले फ़ोन पर वाट्सऐप कॉल के जरिए संपर्क करते हैं। यह ड्रग्स बचने वाले पहले से परिचित युवकों को ही ड्रग्स बेचते हैं। अनजान लोगों को आसानी से न तो बात करते हैं और न ही ड्रग्स बेचते हैं। पहले से परिचित व्यक्ति को वाट्सऐप कॉल करते है| और ऑनलाइन रुपये लेते हैं। उसके बाद में फिक्स समय और जगह बुला लेते हैं, वहा पर ड्रग्स वाले बाइक सवार पर आते है | और ड्रग्स देकर लौट जाते है। अफसोस की बात ये है की पुलिस जानकर भी अनदेखा कर रही है।
jodhpur चाय की दूकान पर भी मिल रही एमडी ड्रग्स
बेचने वाले से एमडी ड्रग्स खरीदने वाले तक पत्रिका टीम ने शास्त्री नगर में स्थित एक शॉपिंग सेंटर और कोचिंग सेंटर के ठीक सामने लगाने वाली चाय की दूकान से संपर्क किया। वह जल्दी ही ड्रग्स लेन के लिए राजी हो गया। एमडी ड्रग्स की एक-एक gm की दो पकैट के 3600 रुपए पहले लिए। फिर लगभग आधा-पौन घंटे बाद में दूकान पर ड्रग्स बेचने वाले संचालक ने छोटे से बॉक्स में एक-एक ग्राम दो एमडी ड्रग्स कि पुड़िया लाकर सौंप दी।
jodhpur News Patrika की ये वीडियो देखे
स्कूल के बाहर दिनभर होती है | ड्रग्स की सप्लाई
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में सेक्टर-11 मोड़ पर राजीव गांधी कॉलोनी के निकट एक निजी स्कूल के बाहर एक चौपाटी सेंटर है। यहां पुरे दिन एमडी ड्रग्स व स्मैक की खुले धडल्ले से सप्लाई होती है। राजस्थान पत्रिका रिपोर्टर शाम 4.30 बजे स्कूल के पास पहुंचा, जहां दो कांस्टेबल खड़े थे। उसी समय पुराने निजी अस्पताल के पास गली से बिना हेलमेट लगाय बाइक सवारी वाला आया और स्कूल के बाहर खड़ी कार में सवार दो युवकों को ड्रग्स देकर चला गया।
हर तरह का ड्रग्स आसानी से उपलब्ध
jodhpur के युवाओं को गांजा, अफीम, डोडा, एमडी सहित स्मैक जैसे जहरले नशे आसानी से मिल रहे है। शहर में सरस केबिन के नाम पर लगी चाय की दुकानों और सार्वजनिक स्थानों पर दिनभर नशे के लत वाले युवाओं का जमावड़ा लगा रहता है। यहां सरलता से अफीम और डोडा पाउडर के उपलब्ध होने से वे यहां नशा करने आते है। इसी प्रकार पान मसाले की दुकानों पर गांजा पीने के लिए काम में आने वाला रैपर की भी बिक्री होती है।
आसानी से मिल रही नशे के पकैट
jodhpur के झालामण्ड, कांकाणी, कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड, बासनी, श्रमिक कॉलोनी, बोरानाडा, मिल्क मैन कॉलोनी, पाल रोड, पाल लिंक रोड के पास राजीव गांधी कॉलोनी, सूंथला, मसूरिया नट बस्ती, हुड़को क्वार्टर, सूरसागर, महामंदिर, पावटा, भदवासिया, मंडोर, नौ मील, करवड़ व बनाड़ के क्षेत्रों में नशे के पकैट सरलता से मिल रहे हैं। वहीं, राष्ट्रीय राजमार्गों पर चाय की दुकानो और ढाबों के साथ ही आस-पास के इलाकों में भी नशे के पदार्थों की आवश्यता को पूरा किया जा रहा है।
नशे की रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें एक्टिव लोगों की सूची बनाई गई है। पिछले दिनों ही तीन-चार दुकानों पर मादक पदार्थ को लेकर पकडे भी गए थे। पश्चिमी जिले में कई स्थानों पर छापे भी मारे गए थे। ड्रग्स बेचने वालों को पकड़ने के लिए प्लान के तहत कार्रवाई की जाएगी।