---Advertisement---

Jhujhunnu में चिता पर लेटा हुआ व्यक्ति हुआ जिंदा 4 घंटे पहले किया गया था मृत , 2 घंटे रखा डी फ्रीज़ में

By
Last updated:
Follow Us
Telegram Channel Join Now

इस वक्त की बड़ी खबर झुंझुनू से है jhujhunnu में एक अजीब वाकया सामने आया है एक व्यक्ति शमशान घाट में चिता पर पहुंचकर जिंदा हो गया उसकी सांस चलने लगी तो तुरंत ही एंबुलेंस बुलाकर बीडीएस अस्पताल पहुंचाएगा गया  वह अभी अस्पताल में सामान्य हालत में  है

अस्पताल के डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया था जिसके बाद बॉडी को मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया था दो ढाई घंटे तक बॉडी को डीप फ्रीज में रखा गया था इसके बाद बॉडी को सौंप दिया गया था  मृत घोषित करने के करीब चार से पांच घंटे बाद व्यक्ति की सांस चलने लगी | झुंझुनू जिले के बगड़ में स्थित माँ  सेवा संस्था के आश्रय गृह में रहने वाले रोहिदास 47 वर्षीय की गुरुवार दोपहर में तबियत बिगड़ गई थी रोहिताश अनाथ है और मुकबधीर है यह काफी समय से यही रह रहे थे

तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया

jhujhunnu जानकारी के अनुसार रोहताश को झुंझुनू के बीडीएस अस्पताल लाया गया अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में इलाज किया गया लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया था  इसके बाद रोहिताश को मृत समझकर अस्पताल की मॉच्र्युरी में में रख दिया था शव करीब 2 से ढाई घंटे तक डी फ्रिज में पड़ा रहा उसके बाद पुलिस को बुलाकर पंचनामा बनवाया गया शव को  मां सेवा संस्था के पदाधिकारी को सौंप दिया गया शाम करीब 5:00 मंदिर के पास स्थित श्मशान घाट ले जाया गया

यहां पर शव को चिता पर रख गिया गया था | इस दौरान रोहिताश को सांस चलने लगी  और रोहितास का  शरीर हिलने लगा | यह हरकत देखकर मौजूद लोग भी डर गये तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया इसके बाद तुरंत ही एंबुलेंस बुलाकर रोहिताश को अस्पताल ले जाया गया अब रोहिताश का बीडीएस अस्पताल में इलाज जारी है आईसीयू में भर्ती किया गया है अभी हालत सामान्य है

jhujhunnu LATEST news

प्रशानिक अधिकारी पहुचे अस्पताल में

jhujhunnu जिला कलेक्टर रामवतार मीणा ने बताया कि उन्हें जानकारी मिलते ही पूरे मामले की जांच के लिए कहा गया है पीएमओ से रिपोर्ट मांगी गई है और कलेक्टर ने बताया कि पूरे मामले की सूचना मेडिकल डिपार्टमेंट को दे दी गई है कलेक्टर के आदेश पर तहसीलदार महेंद्र मुड़पचार , सामाजिक अधिकार विभाग के  डिप्टी डायरेक्टर पवन पूनिया भी jhujhunnu के बीडीके अस्पताल में पहुंचे हैं|

मामले की जाँच के लिए कमेटी बनाई jhujhunnu News

मामले को गंभीरता से देखते हुए अस्पताल में पीएमओ डॉक्टर संदीप प्रचार की मौजूदगी में डॉक्टरों की बैठक चल रही है वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी अस्पताल में मौजूद है मगर थाना अधिकारी हेमराज मीणा ने कहा कि मामले की जांच कर रहे हैं अभी कुछ  नही कहा जा सकता है |

Rakshit Choudhary

Hey, it's me Rakshit Choudhary . I'm a Hindi content writer with over 4+ years of experience. I'm an expert in writing Hindi content on technology and automobiles for the RajasthanTimesNews blog.

For Feedback - rajasthantimesnews103@gmail.com

Leave a Comment